Latest News

शनिवार, 30 जून 2018

सेल टैक्स चोरी का माल छुड़ाने में हो रहा है अधिकारियों से सांठगांठ

रिर्पोट दिग्विजय सिंह

जीएसटी अधिकारीयो का खेल सुरु रहा गठजोड़ करोड़ो  की कीमत के माल को कम कीमत पर  घोषित कर प्रदेश सरकार को लगाया जा रहा है चुना जब कि पकड़े गए माल की कीमत ज़्यादा है जिसमे सिगरेट ,होज़री ,किराना ,पान मसाला,अन्य सामान लखनपुर जीएसटी मुख्यालय के गोडाउन में जमा है लेकिन जुगाड़ फिट तो सब हिट मतलब है कि ऑफिसर की आँख का तारा पंचम श्रेणी कर्मचारी जो बना है कारखास जो दलालो से अपना पर्सनल टैक्स वसूली करता है और अपने सेलटैक्स अधिकारी एस आई बी टीम को देता है सब का हिस्सा सूत्रों से पता चला है कि कुल 14 आदमी रखे गए है जो करचोरी मालो की रकम वसूल कर अधिकारी को पहुचते है ट्रासपोर्ट और रेलवे लीज एवं बुकिंग के माल की तैय कीमत के सभी दलालो से लेता है
 पर ये बात समझ नही आती है कि हर बार माल बिना टैक्स पेड किया पकड़ा जाता है पर उन टैक्स चोरी करने वालो के खिलाफ कोई करवाई नही की जाती है जब कि इसके पहले बालकिशन नाम के व्यक्ति द्वारा वसूली की जाती थी जो आज संजय प्रजापति कर रहा है बालकिशन को हटाने के बात उसने शिकायत विभिन्न अधिकारियों एवं मुख्य मंत्री को ऑनलाइन की सभी अधिकारी और दलालो के नाम उनसे मिलने वाली रकम की जानकारी दी पर सब लीपापोती होती रही जब सब मिले है तो क्या कोई किसी का बिगाड़ पाएगा ये सिंडिकेट कब खत्म होगा ये तो नही पता लेकिन मा,योगी जी के राज्य में भ्रष्टाचार की सारी सीमा तोड़ कर इस विभाग के कुछ अधिकारी टैक्स चोरी के खेल में लिप्त है
 अपर जिला अधिकारी महोदय के साथ छापा मार कर जो टैक्स चोरी का माल रेलवे लीज से पकड़ा था उसमें में भी इन अधिकारी जो छापे में शामिल थे 250 बोरा पान मसाला क्यों छोड़ दिया गया जबकि रेलवे रसीद में मीठी सुपारी ,माउथ प्रेशनर लिखा हुआ था खोल के उक्त बोरो को देखा गया तो गगन पान मसला के  पैकिट निकले जसको लेकर रेलवे कर्मचारी और जीएसटी एस आई बी टीम में कहा सुनी होए थी गलत डिक्लेसन और कार चोरी कर माल बुक किया गया था तो उसमें एक्सन क्यों नहीं लिया जबकि समाचार पत्रों में इस बात की पुष्टि की गई थी इसका मतलब साफ है कि बड़ी मछली को छोड़ दो और छोटो को पकड़ लो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision