ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट-(बहराइच)बहराइच - आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह सितम्बर के प्रथम शनिवार को तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी व पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जे.पी. त्रिपाठी के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, स्वास्थ्य व अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी पण्डाल लगाये गये। स्वास्थ्य विभाग के पण्डाल के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने की भी कार्यवाही की गयी। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अन्य अधिकारियों के साथ पण्डालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। बाल विकास विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीएम/सीडीओ ने 05 गर्भवती महिलाओं श्रीमती प्रतिभा देवी, पूजा वर्मा, पूजा कुमारी, रेनू देवी व अर्पिता की गोद भराई की तथा 02 बच्चों रेनू व कान्ती को अन्नप्रासन कराया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलन्त सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील महसी में प्राप्त 74 में 04, नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 38 में 01, पयागपुर में प्राप्त 69 में 06, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 30 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 89 में 05 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 33 में 03 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें