Latest News

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

सीएसआर के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने दिव्यांगजनों को दी तिपहिया साइकिलें और कान की मशीनें

(दिनांक: 09.09.2021) कानपुर: देश के सबसे बड़े और अग्रणी बैंक के रूप में प्रसिद्ध भारतीय स्टेट बैंक जहाँ अपनी सशक्त व व्यापक उपस्थिति के साथ नवोन्मेषी बैंकिंग उत्पादों व सेवाओं के माध्यम से देशवासियों की वित्तीय जरूरतें पूरी करते हुए भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, वहीं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पहलों में भी इसकी अग्रगण्य भूमिका रहती है। इसी दृष्टिकोण के साथ गुरुवार को *एसबीआई लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक, श्री अजय कुमार खन्ना जी* ने प्रशासनिक कार्यालय में सीएसआर के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को 10 तिपहिया साइकिलें और 15 कान की मशीनें प्रदान की।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री खन्ना ने कहा कि भारतीय संस्कृति में लोकोपकार एवं दान का बड़ा महत्व है जिसे हमारे बैंक में भी बहुत अहमियत दी जाती है। हमारी टैगलाइन “हर भारतीय का बैंक” के पीछे यही सोच काम करती है। कोरोना काल में भी हमारे बैंक ने समाज के विभिन्न तबकों के कल्याणार्थ कई सीएसआर पहलें संचालित की जिसमें अतिनिर्धन परिवारों के लिए खाद्य सामग्री प्रदान करने से लेकर राज्य के विभिन्न जिला प्रशासनों को एंबुलेंस प्रदान करना व अस्पतालों को पीपीई किट, वेंटिलेटर से लेकर अन्यान्य सामग्री देना शामिल है। श्री खन्ना ने कहा कि आगे भी हम इसी प्रकार अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करते रहेंगे।

समाज के निर्धन तबके से आने वाले दिव्यांग बच्चे-बच्चियों के हितार्थ काम करने वाली दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की सचिव, सुश्री मनप्रीत कौर कालरा ने बैंक का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी भी दान को पैसे से नहीं तौला जा सकता है। आज एसबीआई के द्वारा दिए गए इस दान से न सिर्फ दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी बल्कि अन्य संस्थाओं को भी ऐसे पुनीत कार्य संचालित करने की प्रेरणा मिलेगी। मैं सोसाइटी तथा समस्त दिव्यांगजनों की ओर से एसबीआई की बेहद आभारी हूँ।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मॉड्यूल प्रमुख, श्री नीलेश द्विवेदी ने कहा कि सीजीएम, श्री अजय कुमार खन्ना जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हम आम जनता की बैंकिंग जरूरतों के लिए सदैव तत्पर रहते हुए सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहलें आगे भी निरंतर आधार पर करते रहने के लिए कृतसंकल्प हैं। उक्त कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिवाकर मणि, मुख्य प्रबन्धक (राजभाषा) ने किया।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision