Latest News

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

संसद पहुंचने से पुलिस ने रोका तो नग्न होकर करेंगे प्रदर्शन किसानों की चेतावनी।#public statement


शावेज़ आलम की रिपोर्ट

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में देशभर के किसान दो दिवसीय आंदोलन कर रहे हैं. किसान अपनी दो मांगों को लेकर दिल्ली में हल्ला बोल रहे हैं. उनकी पहली मांग फसलों की लागत का डेढ़ गुना कीमत और दूसरा कर्ज से पूर्ण मुक्ति चाह रहे हैं. इस दो दिवसीय आंदोलन में देशभर से 200 से ज्यादा किसान संगठन दिल्ली पहुंचे हैं. 29 नवंबर को किसानों ने बृजवासन से लेकर रामलीला मैदान तक 25 किलोमीटल पैदल मार्च करते हुए रामलीला मैदान पहुंचे.



आंदोलन के दूसरे दिन 30 नवंबर को किसान अपनी दोनों मांगों को लेकर संसद का घेराव करेंगे. किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने आए तमिलनाडु के किसान समूह ने कहा है कि अगर उन्हें शुक्रवार को संसद भवन नहीं जाने दिया गया तो वो नग्न होकर मार्च करेंगे. किसानों का यह समूह आत्महत्या कर चुके तमिलनाडु के किसानों की खोपड़ियां लेकर आंदोलन में शामिल होने राजधानी पुहंचे हैं. किसानों के इस ग्रुप के नेता अय्याकन्नू ने कहा उनकी मुख्य मांग कर्जमाफी, लाभकारी फसल मूल्य और किसानों को हर महीने पांच हजार रुपये की पेंशन देना है. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य कृषि गतिविधियों में धान रोपाई, कपास की खेती और नारियल और केले की बागवानी शामिल है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision