Latest News

सोमवार, 18 मार्च 2019

पर्रिकर के निधन के बाद टली बोर्ड परीक्षा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18 मार्च 2019 गोवा के सीएम और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक और गोवा में सात दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। गोवा में आज सभी कॉलेज, स्कूल बंद रहेंगे, वहीं गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने भी 12वीं बोर्ड परीक्षा टाल दी है और कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। 18 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं।

बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को होने वाली बैंकिंग, कंप्यूटर साइंस, लॉजिक और को-ऑपरेशन की परीक्षा का आयोजन अब 27 मार्च को किया जाएगा। अपनी सादगी के मशहूर नेता पर्रिकर के निधन के बाद तिरंगा आधा झुका रहेगा और किसी प्रकार का आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। सोमवार को प्रदेश के सभी सरकारी संस्थान और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision