Latest News

मंगलवार, 18 मई 2021

 नोडल अधिकारी ने किया ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण वैक्सीनेशन कार्य का लिया जायजा


 बहराइच-(ऋषि नाथ त्रिवेदी) 18/5/21बहराइच- कोरोना वायरस से संक्र्रमित मरीजों के उपचार, संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत शासन द्वारा जनपद बहराइच के लिए नामित नोडल अधिकारी सचिव सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश डा. हरिओम ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन कार्य का जायज़ा लिया। ट्रामा सेन्टर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाय। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने में विभिन्न स्तर पर गठित निगरानी समितियों, स्वास्थ्य, राजस्व, विकास, आईसीडीएस, पंचायतीराज इत्यादि विभागों के ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों व संभ्रान्तजन का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय। नोडल अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभ्रान्तजन व धर्मगुरूओं की आमजन से निकटता होने के कारण वैक्सीनेशन हेतु उनके द्वारा किये गये प्रयास निर्णायक सिद्ध होंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आमजन को वैक्सीनेशन के कारण होने वाले लाभों की जानकारी अवश्य दी जाय ताकि लोग स्वप्रेरित होकर टीकाकरण के लिए आगे आयें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी के लाइज़निग आॅफिसर/जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. वी.पी. वर्मा, अर्बन नोडल डाॅ. ए.के. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision