(पब्लिक न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 4 सितंबर 2021 'रूह से पब्लिकेशन्स' और 'हमरंग फाउंडेशन' द्वारा एक साझा काव्य संग्रह प्रस्तुत किया जा रहा है जो साहित्यकारों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस साझा काव्य संग्रह में 250 साहित्यकारों से उनकी उत्कृष्ट रचना/ कहानी/ उद्धरण हिंदी/उर्दू भाषा मे मांगी गई है जिसका सम्पादक यज्ञेश्वर वत्स द्वारा कर विश्व रिकॉर्ड के लिए भी भेजी जानी है। जिसके लिए विभिन्न रचनाकारों ने अपनी रचनाओं को प्रेषित किया है..जिसमें जय अग्निहोत्री द्वारा रचना 'प्रेम सेतु', निशी शुक्ला द्वारा रचना 'बेरंगी बालिका वधु' , प्रीती पाण्डेय द्वारा रचना 'प्रकृति व्यवहार' तथा बदरुद्दीन खान द्वारा रचना 'मैं पुरुष हूं', हेसामुद्दीन अंसारी द्वारा भी रचना प्रेषित की गई। मौके बार-बार दस्तक नहीं देते, जो पहचान लेते हैं..!! वही इतिहास रचते हैं... सभी साहित्यकारों को अग्रिम शुभकामनाएं।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें