कानपुर:- फुटकर मंडी में प्याज 40 रुपए किलो में बिक रहा है और थोक में कीमत 28 रुपए किलो है। कानपुर में रोजाना 25 गाड़ी प्याज आ रहा है। जिसका एक हिस्सा पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और नार्थ ईस्ट के राज्यों में सप्लाई हो रहा है। टमाटर जमकर खाइए क्योंकि भरपूर आवक है लेकिन फुटकर मंडियों में कीमत 20 रुपए किलो है जबकि थोक भाव 5 रुपए किलो है। थोक में प्याज 28 से 30 रुपए किलो के बीच है। मंडी में 25 गाड़ी रोज आ रही है। यहां से प्याज पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और यूपी में सप्लाई हो रहा है। फरवरी में स्थानीय प्याज भी आ जाएगा। शाजापुर मंडियों से भी प्याज की आवक बढ़ जाएगी। इसलिए कीमत एकदम से नीचे आ जाएगी।
चकरपुर फल मंडी के थोक फल-सब्जी आढ़ती डब्लू मर्चेन्ट ने बताया कि टमाटर जमकर आ रहा है। थोक मंडी में 6 रुपए किलो का भाव है। उन्होंने बताया कि अभी टमाटर लोकल और बंगलौर दोनों जगह से आ रहा है। शिवपुरी से भी टमाटर आना शुरू हो गया है इसीलिए तेवर ढीले पड़े हैं।
चकरपुर आलू में थोक में नया आलू 5 रुपए किलो है। आसपास के सभी जिलों से आलू निकल गया है इसलिए मांग बहुत कम हो गई है। जबकि थोक में आवक 25 हजार पैकेट रोज की है। इसके बावजूद फुटकर मंडियों में आलू 20 रुपए का डेढ़ किलो ही बेचा जा रहा है।
कद्दू 8 रुपए किलो और मटर 12 रुपए किलो है। गोभी 8 रुपए पीस में बिक रहा है। सबसे अच्छी क्वालिटी की गाजर भी थोक में 5 रुपए किलो है। इस बार गाजर भी जमकर आ रही है। थोक में इतनी सस्ती सब्जी होने के बावजूद फुटकर में अच्छी क्वालिटी का टमाटर 20 रुपए, गाजर 15 रुपए, गोभी 20 रुपए का बिक रहा है। फलों में किन्नू 20 रुपए किलो, अंगूर 40 में चकरपुर फल मंडी में किन्नू 20रुपए किलो है। अंगूर 40 रुपए किलो है और सेब 60 से 70 रुपए किलो है। फुटकर में किन्नू 40, अंगूर 100 और सेब 125 रुपए किलो से कम नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें