Latest News

सोमवार, 22 जनवरी 2018

#गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार का चेकिंग अभियान।



कानपुर(हिमांशु गुप्ता/दिव्यांशु वर्मा):- सोमवार को देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुआई में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो अराजक तत्वों में हड़कंप मच गयी। इस दौरान पुलिस ने लगभग आधा सैकड़ा दोपहिया, चार पहिया वाहनों और संदिग्धों की तलाशी ली। अभियान के दौरान करीब एक दर्जन वाहनों का चालान भी किया गया।


सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या, क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज, इंस्पेक्टर हरबंश मोहाल एवं इंस्पेक्टर फीलखाना भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर के फूलबाग चौराहे पर पहुंचे और वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों की भी तलाशी लेना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा अचानक चलाए गए तलाशी अभियान से हड़कंप का आलम दिखाई दिया। अराजक तत्व बाजार छोड़कर गलियों की ओर खिसकने लगे। बाद में पुलिस ने नगर के घंटाघर चौराहे पर पहुंचकर भी चेकिंग अभियान चलाया। करीब दो घंटे चले चेकिंग से पुलिस ने आधा दर्जन सैकड़ा से अधिक दोपहिया, चारपहिया वाहनों की चेकिंग करने के अलावा अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकानों में भी चेकिंग की तथा मौके पर दारू पी रहे कई लोगो को चेतावनी देकर छोड़ दिया और आसपास के दुकानदारों को भी चेताया कि किसी भी तरीके का कोई गैरकानूनी काम न हो एवं संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों की भी तलाशी ली। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग एक दर्जन वाहनों का पुलिस द्वारा चालान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision