उरई:-गणतंत्र दिवस पर शहर भर उल्लास का माहौल रहा। आजादी के धुनों की धूम रही। बैंड धुन के बीच तराने गाए गए। पुलिस लाइन में परंपरागत तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। सूबे के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस की सभी शाखाओं ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी के बाद राष्ट्रगान से आसमान गूंज उठा। स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए मिठाई वितरित की। पुलिस लाइन में ध्वजारोहण भी किया गया। परिवहन विभाग के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने परेड की सलामी ली। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। डीएम डॉ मन्नान अख्तर समेत अन्य अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। मंत्री में साहसिक पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें