कानपुर:- शिवराजपुर के कामा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बुधवार सुबह स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। बवाल बढ़ा तो एसडीएम और सीओ बिल्हौर कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का दौर जारी रहा। जीटी रोड जाम होने से करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं।
बिल्हौर के प्रधानपुर गांव निवासी जयकरन की बेटी मधु 14 कामा गांव के मनसुखलाल सर्वोदय इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी। वह बुधवार सुबह 9:30 बजे साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल के पास जीटी रोड पर अज्ञात वाहन ने मधु को रौंद दिया। मधु ने मौके पर ही तड़प कर दम तोड़ दिया। दुर्घटना की खबर पर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। जीटी रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नतीजतन दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सीओ और एसडीएम भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे थे। गांव वाले पीड़ित परिवार को मुआवजा और जान लेने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें