Latest News

बुधवार, 31 जनवरी 2018

#कन्नौज में फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अब धार्मिक स्थल में तोड़फोड़।



कन्नौज:- इत्रनगरी कन्नौज में असमाजिक तत्व चार दिन से लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि यहां से लोग उनकी यह मंशा पूरी नहीं होने दे रहे। पुलिस अब तक ऐसे लोगों की गिरफ्तारी में नाकाम रही है। तीन दिन अलग-अलग स्थानों पर आगजनी के बाद चौथे दिन फिर असमाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की।


बुधवार को सुबह असमाजिक तत्वों ने गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट स्थित एक धर्म स्थल में घुसकर तोड़फोड़ की। खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों और क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्गों के बुजुर्गों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने गांव वालों की सूचना पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मक स्थळ में तोड़फोड़ करने और शांतिभंग की एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले असमाजिक तत्वों ने पेट्रोल डाल कर दो अलग-अलग स्थानों दुकानों में आग लगायी थी। इसके बाद एक दुकान के बाहर रखा तख्त उठाकर एक धार्मिक स्थल में रख कर आग लगा दी थी।

कन्नौज शहर में आमने-सामने आए दो पक्ष के कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा था लेकिन आगजनी की घटनाओं में पुलिस अब तक किसी को नहीं पकड़ पायी है। एक घटना में खुद डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे थे और जल्द अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए कहा था लेकिन पुलिस नाकामयाब रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision