Latest News

मंगलवार, 23 जनवरी 2018

#विवाद बड़ों का और मासूम छात्रा का उसी की टाई से घोंट दिया गला।



उरई:- उरई के मोहल्ला नया रामनगर से  सोमवार दोपहर संदिग्ध हालात में लापता हुई कक्षा दो की छात्रा  की उसी की टाई से गला घोंटकर हत्या कर दी गई । उसका शव शहर के बाहर हाइवे पर झाड़ियों में पड़ा मिला।खबर मिलते ही एएसपी और फोरेंसिक टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे, हत्या के पीछे प्लाट का विवाद बताया गया है।



कोर्ट में पेशकार रहे उमेशचंद्र की बेटी आठ साल की सलोनी घर से कुछ दूर पर ही स्कूल में पढ़ती थी, सोमवार दोपहर छुट्टी के बाद वह रास्ते से लापता हो गयी थी। पुलिस और परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार दोपहर छात्रा की लाश शहर के बाहर करमेर रोड हाइवे पर झाड़ियो में मिली। पिता ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या की वजह प्लाट पर कब्जे का विवाद बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision