Latest News

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

#जिले के सभी 14 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर तैनात रहेंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट।


बोर्ड परीक्षा 2018


बहराइच:- जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों, सुपर ज़ोनल, ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन बोर्ड परीक्षा 2018 सम्पन्न कराने के लिए अपने उत्तरदायित्वों का कड़ाई के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे हुए सभी अधिकारी/कर्मचारी व शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे समयबद्व तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2018 को पूरी शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शुचिता के साथ नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न करायी जाय। इस सन्दर्भ में उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि अपने परीक्षा केन्द्रों का समय रहते भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लें। भ्रमण के दौरान सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता के विषय में अवश्य जानकारी प्राप्त की जाय।

बैठक के दौरान मौजूद प्रधानाचार्यो व केन्द्र व्यवस्थापकों की ओर से परीक्षा अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में उनकी ओर से शासन को पत्र भिजवायें। बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रवार की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2018 के लिए जनपद में कुल 92 केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 32668 व हाईस्कूल की परीक्षा में 44439 इस प्रकार कुल 77107 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र खुलने से लेकर उत्तर पुस्तिकाएं जमा होने तक की समस्त प्रक्रिया की निगहबानी सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार व परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायेंगे। प्रत्येक केन्द्र व्यवस्थापक को सम्पूर्ण प्रक्रिया की 02 अदद सीडी तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करानी होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि जिले में नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ 14 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट होंगे। जबकि मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट को 02-02 तहसीलों के लिए सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा 08 फ्लाईंग स्क्वायड दलों का भी गठन किया गया है।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर एस.पी. शुक्ल, कैसरगंज के पंकज कुमार, महसी के डा. संतोष उपाध्याय, मोतीपुर के कुॅवर वीरेन्द्र मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार पयागपुर शिवध्यान पाण्डेय, कैसरगंज के कंचन राम, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया सहित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकगण मौजूद रहे।                       प्रेषक-शादाब हुसैन,बहराइच।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision