Latest News

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

#प्रतिशोध की आग में हत्या, पहुंचे शिकंजे के पीछे, 3 फरवरी हुआ था निर्ममता से मर्डर.



#थाना पुलिस ने नामित अभियुक्तों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है...


उन्नाव(विपिन सिंह):- लाठी-डंडों के बाद गोलियों की बौछार करके मौत के घाट उतारने वाले हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों द्वारा अधेड़ की 20 साल पूर्व हुई हत्या के प्रतिशोध में दर्दनाक मौत दी गई थी। मृतक पत्नी की तरफ से थाना में तहरीर दी गई थी। थाना पुलिस ने नामित अभियुक्तों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल को भी बरामद कर लिया है। क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने बताया कि विवेचना के दौरान 3 अज्ञात लोगों के नाम भी सामने आए थे जिनको भी घटना में नामजद किया गया है। इस प्रकार 20 साल पूर्व हुई हत्या के प्रतिशोध की आग में जल रहे सात लोगों को जिसमें कुछ अज्ञात थे को उपरोक्त घटना में नामजद किया गया है। जिन्होंने अधेड़ की निर्ममता से हत्या की थी।

3 फरवरी को दिया घटना को अंजाम।

घटना माखी थाना क्षेत्र के गांव पुरा निस्फपंसारी के मजरे हिमाचल खेड़ा का है। विगत 3 फरवरी को नरेश सिंह निवासी पूरा निस्फपंसारी थाना मांखी की लाठी डंडों से पीटकर अचेत करने के बाद गोलियों की बौछार करके मौत की नींद सुला दिया था। मृतक नरेश सिंह की पत्नी विमला ने थाना में तहरीर देकर बाजारु उर्फ रामनरेश पुत्र स्वर्गीय बृजपाल यादव निवासी हिमाचल खेड़ा थाना माखी, रामकरण पुत्र स्वर्गीय बृजपाल निवासी हिमाचल खेड़ा थाना मांखी, गोपाली उर्फ रामगोपाल पुत्र बाबू यादव निवासी हिमाचल खेड़ा थाना माखी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। विवेचना के दौरान तीन अन्य नाम प्रकाश में आए। रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय बृजपाल यादव निवासी हिमाचल खेड़ा थाना माखी, रामपाल पुत्र सुंदर यादव निवासी हिमाचल खेड़ा थाना माखी, धर्मेंद्र पुत्र विशेश्वर सिंह निवासी हिमाचल खेड़ा थाना माखी, गुड्डू पुत्र किशोरीलाल निवासी हिमाचल खेड़ा थाना माखी को विवेचना नामजद किया गया।

हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल असलहा बरामद।

मृतक पत्नी विमला की तहरीर पर माखी थाना पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ IPC की धारा 147/ 148/ 149/ 302 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया था। सफीपुर क्षेत्राधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि माखी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें रामनरेश, रामकुमार और गोपाली शामिल है जबकि तीन अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गए गए अभियुक्तों के पास से 12 बोर का देसी तमंचा मय खोखा कारतूस, हत्या में प्रयुक्त की गई लाठी कुल्हाड़ी बरामद किया है। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष अशोक सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक पवन कुमार पाठक, उप निरीक्षक सुशील कुमार, कांस्टेबल हिमांशु यादव, प्रभात कुमार, संतोष वर्मा, राजकुमार यादव आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision