Latest News

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

#कानपुरः एटीएम से निकले चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के 500 के नोट।


कानपुर:- शहर के किदवईनगर एम ब्लॉक स्थित एक्सिस बैंक की एटीम से पांच सौ  के नकली नोट निकलने से हड़कंप मच गया। एक नहीं दो लोगों ने पैसे निकाले और दोनों में एक-एक नकली नोट निकला। नोट पर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया साफ-साफ और मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है। यह भी लिखा है कि बच्चों के बैंक द्वारा जारी किया गया है।

मार्बल मार्केट में काम करने वाले हंसपुरम निवासी हिमांशु त्रिपाठी और इसी मार्केट के एक अन्य कर्मचारी किदवईनगर के रामेंद्र अवस्थी शनिवार को एक्सिस बैंक की एटीम से पैसे निकालने गए थे। हिमांशु ने दस हजार तथा रामेंद्र ने 20 हजार रुपए निकाले। एटीएम से पांच-पांच सौ के नोट निकले। दोनों ने पैसे निकाल कर गिने तो एक नोट का कागज दूसरे नोटों से पतला दिखा। जब दोनों ने अपने-अपने नोट चेक किए तो नोट के ऊपर दाहिनी ओर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया तो दूसरी ओर फुल ऑफ फन मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है। नकली नोट मिलने से दोनों परेशान हो गए। एटीएम के गार्ड को सूचना दी। कुछ देर में मार्बल मार्केट के अध्यक्ष विजय कुमार तथा महामंत्री हिमांशु पाल भी पहुंचे। उन्होंने एक्सिस बैंक के मैनेजर आनंद राज को सूचना दी।


फिलहाल एटीएम बंद कर दिया गया है।

कैश मैनेजमेंट कंपनी को सूचना दी

एक्सिस बैंक किदवईनगर शाखा के मैनेजर आनंदराज सोनी का कहना है कि एटीएम में कैश सीएमएस कंपनी डालती है। गार्ड ने फोन पर नकली नोट निकलने की सूचना दी है। कैश मैनेजमेंट कंपनी को भी सूचना दी गई है। वह लोग चेक करके बताएंगे कि नकली नोट कहां से आए। एटीएम के सीसी कैमरे की भी जांच की जा रही है। गार्ड ने बताया कि पैसा निकालने आए दोनों लोग रुपए लेकर बाहर निकल गए थे। उसके बाद सूचना दी कि नकली नोट निकले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision