कानपुर:- शनिवार को शहर मेहेर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। अवतार मेहेर बाबा केन्द्र मेस्टन रोड कानपुर द्वारा मेहेर बाबा शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी। सैकड़ों भक्तों ने शोभा यात्रा में भाग लिया। आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। राहों पर बाबा के दर्शन के लिए लोग कतारबद्ध खडे़ दिखाई दिए।
सुबह मेस्टन रोड स्थित मेहेर प्राथना हाल में बाबा की मूर्ति का अनावरण अहमदनगर महाराष्ट्र ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी मेहेरनाथ कलचुरी एवं रमेश जी जंगले द्वारा किया गया,इसके बाद बाबा भक्त द्वारा शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
शोभा यात्रा मेस्टन रोड, मूलगंज,हालसी रोड, नयागंज,बिरहाना रोड, फूलबाग होते हुए नानाराव पार्क पहुँची,शोभा यात्रा में बाबा की झांकी शामिल थी। फूलों से सजे रथ में विराजमान अवतार मेहेर बाबा की मूर्ति के दर्शन कर भक्तजन भावविभोर हो उठे। श्रीमती दिल मेहेर और मलिक उबाले ने आरती उतारकर कर शोभायात्रा का समापन किया। रामचंद्र (राजा), मेहेरदीप, माधुरी वर्मा,अभय त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, मनीष, राजनारायण(राजू)
समेत अनेक भक्त मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें