Latest News

सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

#संदिग्ध हालात में विवाहिता आग से झुलसी, मौत।


उन्नाव:- बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन गांव में रहने वाली विवाहिता रविवार की शाम आग की चपेट में आने से झुलस गई थी। पति ने झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई है। मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


लालमन गांव में रहने वाली छोटी 22 पत्नी छोटू उर्फ शिवाकांत की रविवार की देर शाम संदिग्ध हालात में आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई थी। छोटी के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने उसके बचाया और परिजनों को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर पहुंचे पति शिवाकांत ने झुलसी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पति व सास हृदयवती के मुताबिक घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। झुलसी महिला की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। मृतका अपने पीछे एक छह माह की बेटी अंतिका को छोड़ गई है। मामला संदिग्ध होने पर नायब तहसीलदार सदर सुदीप तिवारी ने रविवार की रात झुलसी महिला के बयान भी दर्ज किए थे।

गैस चूल्हा रिपेयरिंग का काम करता है पति

पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मृतका की मां शकुंतला ने बताया कि घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सूचना मिलने पर आई हूं। बेटी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। मृतका का पति शिवाकांत गैस चूल्हा रिपेयरिंग का काम करता है। पति शिवाकांत का कहना है कि खाना बनाते समय छोटी आग की चपेट में आ गई थी। जिससे गंभीर रूप से झुलस जाने से मौत हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision