Latest News

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

#कानपुर कलक्टर गंज पुलिस ने जीता व्यापारियों का दिल।


#कलक्टरगंज पुलिस की तेजी एक घंटे में चोर तथा चोरी का माल किया बरामद।


कानपुर 03 फरवरी 2018:- कानपुर कलक्टर गंज पुलिस से तेजी से खुश हो गये कलक्टर गंज के व्यापारी। बंधु  मामला कुछ ऐसा है कि 3/2/2018 दिन शनिवार को राम नारायन बाजार निवासी भोला पु़त्र ठाकुर प्रसाद जो की  अपनी दुकान के लिये शक्करपट्टी स्थित बाजार माल खरीदने आया था। भोला ने लगभग 26000 की विभिन्न प्रकार की कम्पनियों की सिगरेट खरीदी थी भोला सिगरेट खरीदने के बाद दुकान के लिए अन्य माल खरीदने के लिये जैसे ही भोला आगे बढ़ा तब तक उसने देखा कि कोई चोर उसका सिगरेट से भरा झोला चोरी करके रफूचक्कर हो गया। फिर चोरी की तहरीर लेकर भोला कलक्टर गंज थाने पहुँचा तो कलक्टर गंज थाने केे एस आई राजकुमार रावत, कांस्टेबल अमीनुद्दीन, और कांस्टेबल दुर्गेश तिवारी तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुचे और सी.सी.टी.वी की फुटेज के माध्यम से मात्र एक घंटे के भीतर अपराधी (चोर) राम कुमार पु़त्र प्रेमचन्द्र को पुलिस हिरासत में लिया अपराधी राम कुमार गोल्फ फोर्स कालोनी कैंट का रहने वाला है। पुलिस ने चोर के पास से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा तत्काल कारवाही को लेकर शक्करपट्टी के व्यापारियों के दिलो में पलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न हो गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision