Latest News

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

#कानपुर के हलीम चौराहे के पास खोद डाली नई सड़क।


कानपुर:- जल निगम ने हलीम चौराहे के पास जल्दी में बनी सड़क बर्बाद कर डाली है। पाइप लाइन में यहां साल भर के भीतर छठी बार लीकेज हुआ है। इससे यह उजागर हो गया है कि पाइप लाइन बिछाने में पूरी लापरवाही बरती गई। लीकेज ठीक करने के लिए जहां सड़क खोदी गई है वहां अभी भी ताजा तारकोल नजर आ रहा है।

शहर में पाइप लाइनों में लगातार लीकेज हो रहे हैं और सड़कों को बर्बाद करने का सिलसिला अनवरत जारी है। हलीम चौराहे के पास जितनी बार खुदाई हुई है उतनी बार ही नगर निगम ने सड़क भी बनाई। अब यहां के लोग आजिज आ चुके हैं। बुधवार की शाम यहां लीकेज हुआ था। गुरुवार को जेसीबी से खुदाई की गई तो फटी पाइप लाइन साफ नजर आई। वहीं चुन्नीगंज चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास भी लीकेज होने के कारण जल निगम ने खुदाई की है। कंपनी बाग चौराहे पर भी पाइप लाइन चेक करने के लिए सड़क खोदी गई है। इससे पहले नरौना चौराहे से लेकर एक्सप्रेस रोड की खुदाई अभी भी जारी है। इसे लेकर यातायात बाधित हो रहा है, लोग परेशान हैं। जल निगम की गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने कहा कि लीकेज होने पर उसे दुरुस्त करना ही एकमात्र विकल्प है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision