क्रिकेट(sportz wiki):- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खत्म हो चुका है। हो चुके इस रोमाचंक मैच में टीम इण्डिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया था।
भारतीय टीम से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कम ने मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा कि,
“आज का प्रदर्शन हमारा सबसे अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा,ईमानदारी से कहूं हमारी टीम इस हार से बेहद निराश हुयी। हमने मैच के दौरान बेहद ही खराब शुरूआत की,जो कि हमारे लिए घातक साबित हुई। हालांकि अब हमें पाजिटीव रहते हुए आगे के मैचों पर ध्यान देना पड़ेगा और आगे के होने वाले मैच में हमें मेहमान टीम के खिलाफ अपना शत-प्रतिशत देकर जीत हासिल करनी पड़ेगी।”
दक्षिण अफ्रीकन बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा बेहद शर्मनाक
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी मेजबान साउथ अफ्रीका की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला 23 और डी काॅक 20 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा जे पी डुमनी भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 25 रन बनाकर चलते बने। इस तरह पूरी साउथ अफ्रीकन टीम 32.2 ओवर की बल्लेबाजी करके 118 पर सिमट गयी।
6 वन डे मैचों की सीरीज में टीम इण्डिया को 2-0 की बढ़त हासिल
मिले इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इण्डिया की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही और पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा,रोहित ने 15 रनो का योगदान दिया। हालांकि इसके बाद धवन ने आतिशी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इण्डिया को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें