Latest News

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

#कानपुर राजकीय संप्रेषण गृह में बाल कैदियों का हंगामा, तोड़फोड़।


कानपुर:- नौबस्ता स्थित राजकीय संप्रेषण गृह में सुबह बाल कैदियों ने चार साथियों को माती जेल ट्रांसफर किए जाने पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर उत्पाद मचाया। जेल अधीक्षक सहित कर्मचारियों पर हमला भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह उपद्रवियों को काबू कर पाई।

बौद्धनगर धोबिन पुलिया के पास एक दो मंजिला मकान में महिला कल्याण विभाग उप्र का राजकीय संप्रेषण गृह (किशोरी) है, जिसमें मौजूदा समय में 51 बाल कैदी रखे गए हैं। माती कोर्ट के आदेश पर बालिग हुए चार कैदियों को माती जिला कारागार ले जाने के लिए सुबह 11 बजे फोर्स आई थी। फोर्स चार कैदियों को ले जाने की तैयारी कर रही थी कि बाल कैदियों ने हंगामा कर दिया। बाल कैदी साथियों को जिला कारागार भेजे जाने का विरोध करने लगे। चारों बालिग कैदियों को जबरिया ले जाने पर साथी उग्र हो गए, जिन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। रोकने पर अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार सहित कई कर्मचारियों पर हमला किया। बाल कैदियों का आक्रोश देख फोर्स नीचे को भागी। इस दौरान बाल कैदियों ने संप्रेषण गृह की खिड़की के शीशें, रसोई का सामान और मेज-कुर्सी तोड़ डाली। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उत्पादियों को काबू किया, जिसके बाद अधीक्षक और कर्मचारियों की जान में जान आई। इसके बाद फोर्स चारों बालिग कैदियों को जिला कारागार ले जा पाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision