कानपुर:- कानपुर में बीती रात एक शादी समारोह में फोटो खिंचवाने को लेकर लड़की और लड़के पक्ष में विवाद हो गया विवाद इस कदर बढ़ गया कि वर व वधु पक्ष में जमकर मारपीट होने लगी देखते ही देखते खुशी का समारोह एक ऐसे दंगल में बदल गया जहां दूल्हा दुल्हन भी बीच बचाव करने में पिट गए । नजारा देख कर यह कहना मुश्किल था कि कौन किस पक्ष का है । इस मारपीट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसमे लड़के के पिता के भी सर में चोट आई है ।
दरसल अखिलेश कुमार की पुत्री पूनम का विवाह नीरज पुत्र रमेश से तय था कल बरात बर्रा स्थित मुखिया होटल में आई थी सब कुछ अच्छा चल रहा था । देर रात करीब 12 बजे जलमाल के बाद रिस्तेदारो ने फ़ोटो खिंचवाना सुरु किया इस दौरान दुल्हन पूनम के साथ फोटो खिंचाने एक दो लड़के आये जिनकी हरकतें लड़के की बहन को अशोभनीय लगी और उसने लड़के को पकड़ कर किनारे कर दिया । इसके बाद बहस शुरू हो गई जो की मार पीट में बदल गयी |
लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट सुरु कर दी अचानक से खुशियों का माहौल दंगल में बदल गया और दोनों तरफ से जमकर मारपीट सुरु हो गयी । इतने में दूल्हे को भी गुस्सा आ गया और वो भी दंगल में बीच बचाव करने कूद पड़ा काफी देर तक चले हंगामे के बाद लोगो ने इसकी सूचना बर्रा पुलिस को दी जिसने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया । साथ ही फोटो को लेकर जिस सख्स ने हंगामा किया था उसे हिरासत में ले लिया ।
एसपी साउथ अशोक कुमार ने बताया कि कल बर्रा इलाके में एक गेस्ट हॉउस में सेल्फी खींचने को लेकर दोनों विवाद हो गया था । और फिर मार पीट हो गयी | प्रकरण थाने आया है इसमें एक पक्ष ने एनसीआर लिखाई थी उस पर कार्यवाही करते हुए एक लड़के के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है | अभी तक अन्य कोई तहरीर नहीं आयी है यदि कोई तहरीर आती है तो उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
फ़िलहाल देर रात दोनों पक्षों के कुछ लोगो ने बीच में पड़ कर मामला शांत कराया और तब जाकर दोनों की शादी हो पाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें