Latest News

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

#बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, बेकाबू ट्रक ने कार को मारी टक्कर।


कानपुर:-रामादेवी फ्लाईओवर के रैंप पर हरजेंदर नगर के पास बेकाबू ट्रक ने कार को अपनी चेपट में ले लिया। कार में दो स्कूली बच्चे तथा दो अन्य लोग सवार थे। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक का पिछला पहिया कार पर चढ़ गया और बगल में खड़ी बस में कार फंस गई। दोनों ओर से दो वाहनों के बीच कार सवार फंस गए। स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रक चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया ।

एचएएल कालोनी निवासी ट्रैवेल्स संचालक अभिनव जायसवाल की बेटी अर्णवी एलकेजी और उनकी बहन का बेटा विनायक यूकेजी में आरजे अकादमी में पढ़ता है। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद अभिनव बच्चों को लेने गए थे। कार में उनकी बहन प्रियंका भी सवार थी। बच्चों को लेकर अभिनव रामादेवी फ्लाईओवर की रैंप से हरजेंदर नगर के पास उतर रहे थे। इसी बीच पीछे से आए दस चक्का ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भागा तो उसका पिछला पहिया कार पर चढ़ गया। बाईं ओर खड़ी बस में कार का अगला हिस्सा फंस गया। दोनों वाहनों के बीच फंसे कार सवार चीख पड़े। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़े और कार में फंसे दोनों बच्चों समेत सभी को बाहर निकाला। उधर, भाग रहे ट्रक चालक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision