सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के करीब तीन बजे दो ट्रकों की सीधी टक्कर में दोनों के चालकों की मौत हो गई। हादसे में ट्रकों के खलासी घायल हो गए। मृत चालकों में एक उन्नाव का तो दूसरा कानपुर का बताया जा रहा है।
कानपुर:- हमीरपुर रोड पर घाटमपुर के वीरपुर गांव के समीप तड़के दो ट्रकों की सीधी टक्कर हो गई। एक ट्रक मौरंग लेकर कानपुर की ओर आ रहा था तथा दूसरा खाली ट्रक कानपुर से हमीरपुर की ओर जा रहा था। वीरपुर गांव के पास दोनों ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। दुर्घटना के बाद हाईवे जाम हो गया। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारे लग गईं। रात का वक्त होने के नाते पुलिस को भी देर से जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे चालकों को बाहर निकाला। एक चालक उन्नाव के अजगैन थाने के रामबक्श खेड़ा गांव का निवासी विनय (28) तो दूसरा कानपुर के सजेती निवासी सविता बताया जा रहा है। दोनों ट्रकों के खलासी जख्मी हो गए। पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले हाईवे का जाम हटाया फिर क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक हटाए गए। इसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें