Latest News

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

#बदमाश से देर रात मुठभेड़, दरोगा-सिपाही घायल।


कन्नौज 03 फरवरी 2018:- कन्नौज विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में रात दो बजे बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश की फायरिंग में दरोग़ा अौर सिपाही गोली लगने से ज़ख़्मी हो गए। जवाबी फायरिंग कर पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो दिन पहले 60 लाख बैटरियां अौर ट्रक के साथ पुलिस ने 10 बदमाशों को दबोचा था। गैंग का सरगना  अलीगढ़ निवासी रफीक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश बैटरियों से भरा ट्रक लेकर भागा है। उसकी लोकेशन विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में मिलने पर पुलिस उसके पीछे लग गई। घिरता देख बदमाश ने ट्रक रोककर पुलिस पर फायरिंग कर दी। उसकी गोली से एसआई राजकुमार और सिपाही फिरोज अहमद जख्मी हो गए। इस बीच पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रफीक भी गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी हरीश चन्दर और सर्विलांस टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित मौके पर पहुंचे। एसपी ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision