कानपुर(शुभम मिश्रा):- कानपुर में हो रही लगातार आपराधिक घटनाओं पर रोक नही लग पा रही परंतु पुलिस भी अपराधियों को चैन की सांस नही लेने दे रही है एक ऐसी ही वारदात सामने आई है देखा जाए तो सभी पुलिस पर प्रश्न उठाते है कि इतनी वारदात क्यो हो रही है पुलिस भी अपने काम मे पीछे नही हट रही है पुलिस द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम जारी है । दिनांक 31/01/2018 को अपराधी सूरज शर्मा उर्फ बन्टा पुत्र कैलाश शर्मा निवास 241 बी-1 वर्रा थाना थाना वर्रा का निवासी है बन्टा के ऊपर 16 मुकदमें दर्ज है बन्टा को काफी समय से पुलिस ढूंढ रही थी मगर पुलिस की नजरो से बचता बचाता भाग रहा था मगर आखिर कर पुलिस को कामयाबी मिल ही गई और बन्टा को रंगे हाथ दबोचा गया मामला कुछ यूं था कि रात 11:45 के दौरान फोर्ट द्वारा सूचना प्रसारित की गई थी कि थाना बाबू पुरवा नये पुल से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति एक दूसरे व्यक्ति अजय जायसवाल पुत्र स्व0 रामगोपाल जायसवाल निवासी आर0डी0 कालोनी बकरमंडी चोराहा का निवासी है वह एक बैग में करीब 15000 रुपये ले कर जा रहा था तभी बन्टा बैग छीन कर भागा तभी अजय जायसवाल पकड़ने को भागा तो उस पर बन्टा ने फायर भी किया गया वह बाइक द्वारा सुजातगंज चकेरी की तरफ जा रहा था तभी श्यामनगर चौकी के पास लगी दो पहिया वाहन चेकिंग में बन्टा को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु वो भाग गया तभी प्रभारी निरीक्षक बाबूपुरवा अजय नारायण सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पीछा करने लगे तभी मुरलीधाम तिराहा से अंधा कुआ जाने वाली रोड पर बन्टा ने पुलिस पर गोलियां चला दी मगर पुलिस के अधिकारी बच गए फिर पुलिस द्वारा सीमित फायरिंग की गई और एक गोली बन्टा के जांग पर जा लगी और वो गिर गया फिर मोके पर पुलिस ने अपराधी बन्टा को इलाज के लिए तुरन्त मा0 काशीराम ट्रामा सेंटर भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद हैलट हॉस्पिटल भेजा गया और पुलिस को बन्टा से बरामद लुटे हुये 15000 रुपये , 315 बोर एक तमंचा , खोखा, जिंदा कारतूस, एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकल मौके पर मिली। इस बड़े अपराधी सूरज शर्मा उर्फ बन्टा को दबोचने में प्र0 नि0 प्रमोद कुमार शुक्ल थाना चकेरी , प्र0 नि0 अजय नारायन चकेरी, उ0 नि0 अमरेंद्र बहादुर सिंह, के साथ चकेरी थाना की पूरी टीम शामिल रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें