फर्रुखाबाद:- मोहम्मदाबाद कोतवाली के कंहऊ याकूबपुर गांव में गुरुवार सुबह पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्या को लेकर पति से पूछताछ कर रही है।
कंहऊ याकूबपुर गांव निवासी अनिल कठेरिया फरीदाबाद में अपने परिवार के साथ रहते हैं । गैसिंहपुर गांव में अनिल की मौसी की बेटी की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए अनिल अपनी पत्नी प्रीती और बड़े पुत्र मोहित के साथ एक दिन पहले आए हुए थे। शादी में शामिल होने के बाद अनिल अपनी पत्नी के साथ गुरुवार सुबह अपने गांव आ गए । सुबह आठ बजे के करीब घर में किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हुई और फिर इसके बाद पति ने तमंचे से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना की जानकारी पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई । अनिल ने पास में खाली पड़े एक घर में तमंचा फेंक दिया । घटना की जानकारी पर कोतवाल राजेश पाठक, सीओ महावीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस ने पति को अपनी निगरानी में लेकर कोतवाली भेज दिया । सीओ ने बताया कि पति से हत्या का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं कोतवाल ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिस तमंचे से हत्या की गई है वह मिल गया है। प्रीती के दाईं कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई है। वहीं फिंगर प्रिंट की टीम ने मौके पर जाकर निशान लिए । खोजी कुत्ते को भी घटनास्थल पर ले जाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें