Latest News

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

कानपुर विकास प्राधिकरण की मेहरबानी से बिना ले आउट स्वीकृत कर खड़ी हुई पूरी सोसाइटी

कानपुर विकास प्राधिकरण की मेहरबानी से बिना ले आउट स्वीकृत कर खड़ी हुई पूरी सोसाइटी ।।



कानपुर विकास प्राधिकरण की मेहरबानी कहे या उनके कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से कानपुर नगर के बिंगवां में सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति की भूमि है जिसका सचिव भगवान दास दीक्षित ने कानपुर विकास प्राधिकरण से बिना ले-आउट प्लान स्वीकृत कराये भवनों का निर्माण कर लिया सूत्रों के मुताबिक के डी ए के कुछ अधिकारी यहाँ पर आते जाते रहते है लेकिन वो कभी इस समिति के सचिव से नही मिले बल्कि एक पेशेवर भूमाफिया से मिलकर अपनी जेब गर्म करके मामला रफा दफा करते है हमारी पड़ताल में यहाँ तक पता चला है की समिति से सम्बन्ध रखने वाले भूमाफिया ने ग्राम समाज की कुछ जमीन में कब्ज़ा कर के भवनों का निर्माण कर बैनामे तक करा लिये जिसकी भनक तक के डी ए को नही लगी इस सब को देख कर लगता है जहाँ योगी सरकार में भूमाफिया के खिलाफ इतना तगड़ा ऑपरेशन चल रही है लेकिन इस भूमाफिया के ऊपर तनिक भी आंच नही आयी और न ही समिति के सचिव के ऊपर कोई कार्यवाही हुई होती भी कैसे जब विभागीय अधिकारी आंख में पट्टी बांध कर मौका मुआयना करते है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision