Latest News

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

#गुंडा टैक्स मांगने पहुंचे राजा ने मौरंग खदान के दफ्तर में की तोड़फोड़, फायरिंग।


कानपुर:- घाटमपुर क्षेत्र के यमुना नदी किनारे समुही घाट पर मौरंग खदान के दफ्तर घाटमपुर में रविवार रात इलाके के दबंग राजा और उसके साथियों ने गुंडा टैक्स नहीं देने पर जमकर हंगामा किया। दबंगों ने खदान दफ्तर में तोड़फोड़ कर लाइसेंसी असलहों से फायरिंग कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंग और उसके दो साथियों को पकड़ा और थाने ले आए।

मामले में पूछताछ जारी है।

समुही खादन संचालक गुरुदयाल भदौरिया मध्य प्रदेश के रहने वाले वाले हैं। उनका आरोप है कि इलाके में राजा साहब के नाम से मशहूर दबंग सज्जन दुबे रविवार रात अपने पुत्र भोलू, दपसौरा गांव के प्रधान रमेश केवट, भटपुरवा का पूर्व प्रधान रघुनंदन प्रजापति और राहुल शुक्ला के साथ दफ्तर पहुंचे। वहां पर दबंग ने रंगदारी की मांग की मगर उस समय कोई जिम्मेदार ऑफिस में मौजूद नहीं था। वहां मौजूद कर्मचारी ने विरोध किया तो इन लोगों ने कुर्सी मेज पलटकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। गाली देते हुए लाइसेंसी रायफल और रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। यूपी 100 को सूचना दी गई तो पुलिस थोड़ी देर में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सज्जन दुबे, उसके साथी राहुल और रघुनंदन को पकड़ लिया। इनके लाइसेंसी असलहे जब्त कर लिए गए हैं। होंगे राजा तो क्या करें यूपी 100 में तैनात सिपाहियों को सज्जन दुबे के बारे में जानकारी नहीं थी। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो इलाके के लोगों ने सिपाहियों को कहा कि यह राजा साहब हैं। इन्हें कैसे पकड़ सकते हों। इस पर सिपाही ने जवाब दिया अपराध कर रहे होंगे कहीं के भी राजा हों थाने तो जाना ही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision