Latest News

शनिवार, 10 मार्च 2018

आईरा जिला चुनाव 2018 के नामांकन के पहले दिन 12 प्रत्‍याशियों ने भरा पर्चा

कानपुर 10 मार्च 2016 (महेश प्रताप सिंह/अमित राजपूत). All Indian Reporter’s Association (AIRA Association) जिला कार्यसमिति चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन आज 7 पदों के लिये एक दर्जन प्रत्याशियों ने ताल ठोक कर नामांकन कराया। बर्रा बाईपास, कल्‍यानपुर, परेड, किदवईनगर और बादशाहीनाका से प्रत्‍याशियों ने जुलूस निकाले जो किदवई नगर, साकेत नगर, मार्बल मार्केट, टाटमिल, परेड, घण्‍टाघर, माल रोड, बडा चौराहा, चुन्‍नीगंज, स्‍वरूप नगर होते हुये गीता नगर कार्यालय पर समाप्‍त हुये। 



प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एक दर्जन प्रत्याशियों ने आज अपनी दावेदारी ठोंकी और दिन भर पत्रकारों से वोट माँगते रहे। नामांकन जुलूस में प्रत्‍याशी समर्थक ढोल नगाडे के साथ नाचते गाते हुये साथ चले रहे थे और जुलूस में जम कर पटाखे फोडे गये व नारेबाजी भी हुयी। आईरा के चुनाव समिति सदस्‍यों योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, गोपाल गुप्‍ता, अविनाश श्रीवास्‍तव, शीलू शुक्‍ला और संजय शर्मा ने सभी फार्मो को भली भांति जांचने के बाद राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम के पास जमा कराया। अध्‍यक्ष पद के लिये आशीष त्रिपाठी और महामंत्री पद के लिये दिग्विजय सिंह समेत सत्‍य प्रकाश सचान, सूरज वर्मा, विकास श्रीवास्‍तव, शिव मंगल शुक्‍ला, अमित धूरिया, मयंक सैनी और पवन श्रीवास्‍तव समेत कुल 12 लोगों ने आज पर्चा भरा। नामांकन प्रक्रिया 12 मार्च को भी जारी रहेगी। चुनाव हेतु मतदान आगामी 18 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गीता नगर कार्यालय में होगा। वोटरों को अपना आईरा परिचय पत्र और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision