Latest News

गुरुवार, 29 मार्च 2018

पुलिस को मिली बड़ी सफलता'  वांछित अपराधी टीटू मिश्रा को पत्नी सहित किया गिरफ्तार

29/3/2018
---------------------
रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
------------------------------------

कानपुर:-क्राइम कंट्रोल मिशन के तहत योगी की पुलिस इस समय अपने पूरे शबाब में दिखाई दे रही है। आज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी राजेंद्र यादव हत्या कांड के मुख्य आरोपी टीटू मिश्रा को आज उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार टीटू मिश्रा के पास से 315बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। व उसकी पत्नी शिखा गौतम के 'पास से 4जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए ये बताया की टीटू मिश्रा का काफी पुराना आपराधिक इतिहास है । पुलिस की पूछताछ में टीटू ने राजेंद्र यादव की हत्या में उसकी संलिप्तता कबूल की है। टीटू मिश्रा ने गत 23/3/2018को राजेंद्र यादव को मसवानपुर चौराहे पर ईंट पत्थरो व बाद में  गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision