Latest News

बुधवार, 28 मार्च 2018

जी.आर.पी को मिली बड़ी कामयाबी सागर गैंग के 5000के इनामी बदमाश को धरदबोचा



रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
--------------------------------------
कानपुर:-रेलवे के अपराध रोकथाम मिशन के चलते मुखबिर की सूचना पर जी आर पी ने गत दिनांक 28/3/2018की तड़के सुबह सागर गैंग के 5000के इनामी बदमाश को रेलवे परिसर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ से मिली जानकारी के हिसाब से आरोपी का नाम मोनू पु़त्र राजेश कुमार निवासी राखी मंडी थाना रायपुरवा है । आरोपी के पास से जी आर पी ने 145ग्राम नशीला पावडर एक अंगूठी एक जोड़ी नाक की कील व 9500रुपया नकद बरामद किया है। आरोपी मोनू के ऊपर पहले भी कई लूट के मामले चल रहे है जिसके चलते पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision