02/03/2018
-----------------------
सुतरखाना स्थित उन्नाव टेम्पो स्टैंड के पास टेम्पो वाले ने तीन लोगों को मारी टक्कर
----------------------------------------
के पी एम के डाक्टरों ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार की
सुतरखाना चौकी प्रभारी संतोष ओझा के पहुंचने पर डाक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया
कानपुर:-मामला सुतरखाना स्थित उन्नाव टेम्पो स्टैंड का है जहां आज एक टेम्पो वाले ने तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों को गम्भीर छोटे आयी। क्षेत्रीय लोगों ने तीनों घायलों को के पी एम पहुंचाया। हद तो तब हो गयी जब के पी एम के डाक्टरों ने तड़प रहे घायलों का इलाज करने से इनकार कर दिया। कारण पूछने पर डाक्टरों ने वही फिल्मी डायलॉग बोलते हुए कहा ये तो पुलिस केश है । जब हमारे कैमरा मैंन से ये देखा न गया तो उन्होंने चौकी इंचार्ज संतोष ओझा को तत्काल इसकी सूचना दी संतोष ओझा बिना देरी किये के पी एम पहुंचे और डाक्टरों से तत्काल इलाज करने का आग्रह किया। घायलों के परिवार वालों ने संतोष ओझा की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें