Latest News

शनिवार, 31 मार्च 2018

बिजली का खम्बा करेगा किसी को लम्बा

31/3/2018
----------------------
रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ आकाश सविता
--------------------------------------
दालमंडी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई

कानपुर:-योगी सरकार के मंत्री चाहे जितनी कोशिश कर ले पर अपने कर्मचारियों को ठीक नहीं कर पायेंगे। बिजली विभाग जो हमेशा से सवालों के घेरे में रहता है आज उसकी एक और बड़ी लापरवाही सामने आई नया गंज पीपल वाली कोठी के पास एक बिजली का खम्बा निर्माणाधीन मकान से सटा है जिसमें लाइन भी चालू है जिससे किसी भी समय कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। सराफा बाजार व भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण यहां दिनभर सैकड़ों लोग की चहल कदमी बनी रहती है। ऐसे में यदि खम्बे की वजह से कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसका कौन जिम्मेदार होगा। दालमंडी के अधिकारी कभी फील्ड में नहीं निकलते न ही किसी समस्या का समय पर निदान करते है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision