रिपोर्ट:-सनी विश्वकर्मा
कानपुर:-बढ़ते क्राइम को रोकना पब्लिक का नहीं पुलिस का काम है पर आजकल पुलिस से ज्यादा सक्रिय तो जनता है। मामला बाबूपुरवा अंतर्गत बाकरगंज का है जहां एक अजय नाम का युवक टप्पेबाजी करते पकड़ा गया। टप्पे बाजी वो भी पूरे 47000की निर्मल गुप्ता नाम का व्यापारी ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जा रहा था उसी समय दो युवकों ने व्यापारी से 47000की टप्पेबाजी कर दी क्षेत्रीय लोगों ने एक टप्पेबाज को पकड़ लिया पर दूसरा टप्पेबाज पैसे लेकर भागने में सफल रहा। इस हंगामे के दौरान किसी ने 100नम्बर पर सूचना दी और पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। दिनदहाड़े व्यापारी से टप्पेबाजी की वारदात बाबूपुरवा थाने की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठना लाजमी है । इन दिनों बाबूपुरवा थाने में अराजकता चर्म सीमा पर है और थानाध्यक्ष महोदय बाहुबलियों की सुरक्षा में तत्काल तैनात रहते है और वर्दी कमरे में लगे हैंगर में शोभायमान है। मतलब इनको वर्दी पहनना पसंद नहीं जब भी इन्हें देखा गया बगैर वर्दी में देखा गया। जुआ .मटका .सट्टा .चरस गांजा और न जाने कितने ही जरायम बाबूपुरवा क्षेत्र में चलायमान है। और देखने वाले ही आंख बंद कर कूलर का मजा ले रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें