Latest News

गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

  देश में बढ़ते रेप के खिलाफ कई विद्यालयों ने एक साथ किया 2मिनट का मौन  


    कानपुर:- नगर में आज दिनांक 19 /4/18 को मोतीझील की कारगिल गेट पर कानपुर शहर के महाविद्यालयों विद्यालयों के प्राचार्य प्राचार्य अध्यापक अध्यापिकाएं फाइनल जस्टिस के तत्वधान में बढ़ते रेप के मामलों  के खिलाफ 2 मिनट  का मौन रखा CBSE बोर्ड नेटल सरदार बलविंदर सिंह ने बताया कि आप सभी को पता है कि मध्य प्रदेश राजस्थान और हरियाणा ने अपनी विधानसभाओं से 12 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के साथ बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा देने वाला विधेयक राष्ट्रपति महोदय को भेजा है ताकि महामहिम की सहमति मिलने के बाद यह कानून के रूप में आ सके इन विधायकों के समर्थन में महामहिम के पास 2000 पत्र भेजे गए हैं जिसमें छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता ने राज्यों से पारित विधायकों को महामहिम की सहमति से कानून बनाने की अपील की है महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर बेबी रानी अग्रवाल ने कहा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक हर वर्ष औसतन हमारे देश में 30000 रेप की घटनाएं होती हैं जबकि इनमें से केवल 26% मामलों में ही दोषी को सजा हो पाती है एहसान सेल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी जी ने कहा कि देश में करीब 5 वर्ष 3 लाख के करीब के मामले होते हैं जिनमें से केवल 10% ही के सरकारी कागज में दर्ज हो पाते हैं इस समस्या से भी   निपटना होगा क्योंकि अधिकतर मामलों में पीड़ित को दबंग और थाने की भय के चलते अपनी शिकायत से पीछे हटना पड़ता है और बड़ी समस्या संख्या में मामले दर्ज नहीं हो पाते सरस्वती महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नीरु निगम से कोरिया ने कहा कि कठुआ उन्नाव असलम ऑल सासाराम बिहार के रेप के मामलों में जिस तरह बच्चियों के साथ गैंगरेप हुआ और जिस तरह से रेप को धर्म जाति देख कर कुछ मामलों को प्रचारित-प

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision