Latest News

शनिवार, 14 अप्रैल 2018

पुलिस और नगर निगम की लापरवाही से गई महिला की जान


एक महिला को ट्रक ने रौंदा

कानपुर"-घंटाघर माल गोदाम के चार नम्बर गेट के पास  ट्रक ने एक महिला को रौंदा .महिला की मौके पर हुई मौत। ट्रक का नम्बर u P 71 BT 5141है ।आक्रोशित जनता ने  लगाया जाम पुलिस माहौल शांत करने के लिए चलाई लाठी कई   जख्मी  चलाया परिजनों पर भी  लाठी एक की हाथ की उंगली फूटी  ट्रकों के बेढंगे आवागमन की वजह से आये दिन होती है घटनायें लगता है भयंकर जाम आज भी आडे तिरछे खड़े ट्रकों की वजह से दूसरे ट्रक अचानक तेज स्पीड में माल गोदाम से निकलते है ट्रक ड्राइवर बगैर दायें बायें देखें अपनी गाड़ी तेज स्पीड में निकालाते है जिससे दूसरी ओर से आ रहे वाहन इन ट्रकों की चपेट में आ जाते है और बड़ी घटनायें आयेदिन होती रहती है इन्हीं ट्रकों की वजह से ही रोज भयंकर जाम भी लग जाता है।पुलिस की भारी लापरवाही की वजह से ये ट्रक रोज रोड किनारे आड़े तिरछे ढंग से खड़े रहते है। 
सूत्रों से मिली जानकारी से पुलिस प्रत्येक ट्रक के खड़े होने का 100से 150रु वसूलती है।दूर्घटनाओं का एक मुख्य कारण  घंटाघर से कोपरगंज तक स्ट्रीट लाइट का न होना भी बताया गया कई बार अंधेरे के कारण भी राहगीरों को ये ट्रक दिखाई नहीं देते।
म्रतक महिला का नाम आसमां पत्नी इख़लाख अहमद है म्रतक महिला खपरा मोहाल की रहने वाली थी  ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision