Latest News

गुरुवार, 24 मई 2018

रेलवे प्रशासन की लापरवाही से गयी एक यात्री की जान

रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप

कानपुर:-24मई --रेलवे प्रशासन की व्यवस्था दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है और कोई भी जिम्मेदार सुनने को तैय्यार नहीं। 
मामला गाड़ी नम्बर 12395जियारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की मौत से जुड़ा है। पटना से अजमेर को जाने वाली जियारत एक्सप्रेस में एक व्यक्ति सफर कर रहा था भीसड गर्मी की वजह से ट्रेन में ही उसकी तबियत बिगड़ी जिसकी जानकारी उसने सूबेदार गंज स्टेशन में ही रेलवे प्रशासन को दी पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही की वजह से उसे कानपुर तक कोई इलाज मुहैय्या नहीं कराया गया जबकि सूबेदार गंज के निकट ही अगला बड़ा स्टेशन इलाहाबाद पड़ता है। यदि आज रेलवे अधिकारी थोड़ी सी भी जिम्मेदारी से काम लेते तो उस युवक को बचाया जा सकता था। और तो और कानपुर में स्टेशन मास्टर के ऑफिस के सामने युवक की लाश घंटों पड़ी रही पर कानपुर में भी किसी अधिकारी ने उसके परिवार की मदद नहीं की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision