रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
--------------------------------------
--------------------------------------
क्यों ट्रेन में भड़कते है देश के सिपाही (फौजी )
कानपुर:-मामला दिल्ली से चलकर जलपाई गुडी को जाने वाली ट्रेन का है जिसमें आज फिर फौजियों ने यात्रियों से मारपीट की । आज कानपुर सेंट्रल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब प्लेटफार्म नम्बर 7पर लगभग 2:45पर नार्थईस्ट एक्सप्रेस रुकी ट्रेन रुकते ही कई यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया यात्रियों का कहना था के फौजियों ने यात्रियों से सीट को लेकर मारपीट की। इस बात से गुस्साये पीड़ित यात्रियों ने ट्रेन के आगे लेट कर ट्रेन को रोकने की कोशिश की।
*कौन है जिम्मेदार इस पूरे प्रकरण का*
दरसल जब ट्रेन दिल्ली से चलती है तो वहां मौजूद आर पी एफ के सिपाही पैसे लेकर यात्रियों को जरनल डब्बों में बैठा देते है और फिर जब डब्बे खचाखच भर जाते है तो ये सब गायब हो जाते है। अब यात्री को क्या पता जिन डब्बों में उन्हें बैठाया गया है उसमें फौजी भी आयेंगे फौजी आते ही बैठे हुए यात्रियों से सीट खाली करने को कहता है अब जिन यात्रियों ने सीट पाने के लिये आर पी एफ के सिपाहियों को पैसे दिये है वो बेचारे दोनों तरफ से मार खाते है। रेल प्रशासन को चाहिये के प्रत्येक फौजी के बैठने के लिये ट्रेन में जगह निर्धारित करें जिससे फौजी या यात्रियों में से किसी को कोई असुविधा न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें