एलाइंस क्लब जिज्ञासा मंडल 180 के तत्वाधान में अध्यक्ष शिखा गुप्ता की अध्यक्षता में हैलट अस्पताल में मरीजों को बिस्कुट वितरण किए गए। जानकारी देते हुए अध्यक्ष शिखा गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय शांती देवी भरतिया की स्म्रति मे हैलट सरकारी अस्पताल मे मरीजों को उनके जल्द स्वास्थ लाभ की कामना करते हुऐ बिस्कुट का पैकेट सभी मरीजों को दिये गये ।इस पुनीत अवसर पर वाईस मल्टिपल कौन्सिल चेयरमैन एलाई डा पी एन मिश्रा ने मरीजो का हाल पूछा व मुफ्त सलाह एवं दवा देने की बात कह गरीब मरीज की मदद करने की बात कही , अध्यक्ष शिखा गुप्ता,ने बताया क्लब प्रति सप्ताह सरकारी अस्पतालों मे जाकर मरीजो की समस्या जान कर उनकी मदद की जाती है इस अवसर पर राजा भरतिया ,आशा भरतिया ,छाया तिवारी, नीलम गुप्ता,गीता सोनी, अविरल गुप्ता ,ने बिस्कुट वितरण मे सहयोग दिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें