Latest News

गुरुवार, 10 मई 2018

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर mpec में सांस्कृतिक कार्यक्रम काआयोजन किया गया

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर mpec में सांस्कृतिक कार्यक्रम काआयोजन किया गया

कानपुर:-आज शारदा नगर स्थित mpec में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कानपुर जोन के आई जी आलोक सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में समाज को स्वछता के प्रति  जागरूक करने के लिये लघु नाटिका '' प्रथ्वी बचाव'' का मंचन किया गया। शिक्षा के प्रति हर परिवार को जागरूक करने की पहल करते हुए अपने घर व घर के आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का महत्व बताते हुए ये कहा गया जबतक हम स्वयं स्वछता का ध्यान नहीं रखेंगे समाज स्वच्छ कैसे होगा। और जब समाज स्वच्छ होगा तभी देश स्वच्छ कहलायेगा। इस अवसर पर mpgi के चेयरमैंन ने सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किये और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision