एआईएमआईएम के तत्वाधान में प्रदेश संयुक्त सचिव हाजी रवि उल्ला मंसूरी की अध्यक्षता में बांस मंडी स्थिति गरीब नवाज हाल पर रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव हाजी रवि उल्ला मंसूरी ने बताया कि रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन बांस मंडी स्थित गरीब नवाज हाल पर किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने रोजा अफ्तार पार्टी में शिरकत की रोजेदारों ने रोजा खोलने के बाद परवरदिगार से मुल्क की अमन चैन की दुआ की और कहा कि हमारे कानपुर को बुरी निगाहों से दूर रखना। हमारे कानपुर वासियों पर अल्लाह पाक अपनी रहमत रखना। रोजा अफ्तार पार्टी का विगत कई वर्षों से इसी प्रकार आयोजन किया जाता है। रोजा अफ्तार पार्टी में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने, अन्य राजनीतिक दलो के कार्यकर्ताओं ने, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने, व्यापारी भाइयों ने, एक साथ बैठकर रोजा खोल। मुख्य रूप से उपस्थित हाजी रवि उल्ला मंसूरी, रहिशुद्दीन, शफीक सिद्दीकी, मती उल्ला मंसूरी अति उल्ला मंसूरी नासिर खान,मंसूर आलम अंसारी, मारूफ, शाजेब खान, आमिर जावेद, सलमान, शादाब खान, आदि लोग मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें