स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस योजना का असर कानपुर शहर में बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है
आज भी यह शहर प्रदूषित है यहां पर कई ऐसी जगहों में कूड़ा फेंक कर उसे कूड़े अड्डे की तरह बना दिया गया है जो वातावरण को दूषित करता है अधिक कूड़ा जमा होने के कारण आवारा जानवरों का झुंड रहता है
जिससे वहां से आने जाने वाले व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है
प्रधानमंत्री जी का मिशन ग्रीन सिटी क्लीन सिटी भी अधूरा होता नजर आ रहा है कानपुर का प्रख्यात रेलवे स्टेशन घंटाघर मे भी कई ऐसे स्थान कूड़े-कचरे से भरपूर हैं जिसे नगर निगम विभाग भी अनदेखा कर देता है उसे खबर ही नहीं होती की रेलवे परिसर में कूड़े का अंबार लगा है जहां
रेलवे अधिकारी कहने को आते हैं तो उनको वही जगह दिखाई जाती है जहां साफ-सफाई कर रखी है रेलवे अधिकारी कब देखेंगे अपनी आंखों से यहां पर फैलींं गंदगी को और कब यहां सफाई दिखाई देगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें