Latest News

बुधवार, 13 जून 2018

आने वाले समय में कानपुर सेंट्रल का नाम होगा कूड़ाघर स्टेशन

स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस योजना का असर कानपुर शहर में बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है 

आज भी यह शहर प्रदूषित है  यहां पर कई ऐसी जगहों में कूड़ा फेंक कर उसे कूड़े अड्डे की तरह बना दिया गया है जो वातावरण को दूषित करता है अधिक कूड़ा जमा होने के कारण आवारा जानवरों का झुंड  रहता है   

 जिससे वहां से आने जाने वाले व्यक्ति को परेशानी उठानी पड़ती है

 प्रधानमंत्री जी का मिशन ग्रीन सिटी क्लीन सिटी भी अधूरा होता नजर आ रहा है कानपुर का प्रख्यात रेलवे स्टेशन घंटाघर मे भी कई ऐसे स्थान कूड़े-कचरे से भरपूर हैं जिसे नगर निगम विभाग भी अनदेखा कर देता है उसे खबर ही नहीं होती की रेलवे परिसर में कूड़े का अंबार लगा है जहां 

रेलवे अधिकारी कहने को आते हैं तो उनको वही जगह दिखाई जाती है जहां साफ-सफाई कर रखी है रेलवे अधिकारी कब देखेंगे अपनी आंखों से यहां पर फैलींं गंदगी को और कब यहां सफाई दिखाई देगी     
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision