Latest News

गुरुवार, 14 जून 2018

कार में टक्कर मारने का विरोध करने पर मालिक पर हमला कर किया जख्मी


14-06-2018  (पंकज गोविद )  लुधियाना। कार में टक्कर मारने का विरोध जताने पर गुस्साए लोगों ने हमला कर मालिक को जख्मी कर दिया। जैसे इलाज के लिए डाक्टर के पास ले जाया गया। उसकी पहचान बेंअत कालोनी के रहने वाले राजेश कुमार के रुप मे की गई है राहगीरो ने बीच बचाव करते हुए पूलिस को सूचित किया तो पता चलते ही हमलावर मौके से फरार हो गए।राजेश ने बताया कि अपने माता पिता की दवाई लेने के लिए मार्केट मे आया था मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने उसकी कार मे टक्कर मार दी जिस पर उसने विरोध जताया तो हमलावारो ने अपने अन्य साथियों   को बुला कर हमालवारो ने मारपीट कर उसकी कार का शिशा भी तोड़ दिया पुलिस को सूचित करने की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision