Latest News

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

चोरों के हौसले बुलन्द, नही दिख रहा बाइक चोरों में पुलिस का खौफ


(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट- 3 सितम्बर 2021 (बहराइच) बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरों ने किया बाइक पर हाथ साफ,,जानकारी मिली कि मटेरा चौराहे पर इंडियन बैंक के बाहर से मिनटों में बाइक चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए,चोरों की सारी करतूत बैंक में लगे सीसी टीवी में कैद हो गयी,

अभी कुछ दिन पूर्व रोडवेज चौकी इंचार्ज की बाइक चौकी के सामने से चुराने वालो का सुराग नही लगा वही पूरे इलाके में एक के बाद एक ताबड़तोड़ बाइक चोर चोरी की घटना को अनजाम देकर दहशत बनाने की कोशिश कर रहे है,,,

वही हमारी मित्र पुलिस भी अपने वाहन की रक्षा करने में चूक गयी वही आम जनता में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से खलबली मची हुई है,,,,

बैंक उपभोक्ता संजय  रुपया निकालने बैंक आया था बाइक बैंक के सामने खड़ी करके बैंक के अंदर चला गया जब बैंक से बाहर आया तो उसकी आबाइक गायब मिली गाड़ी नंबर  up 4o af 1380 बताया जा रहा है की बैंक के सीसीटीवी कैमरे में बाइक उठाते हुए कैद हुआ फोटो जिसमें चोर मटेरा की तरफ जाते हुए दिखाई दिया पुलिस जाँच में जुटी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision