Latest News

शुक्रवार, 15 जून 2018

धुल भरी आधी से घुटने लगा है दम 


 15-06-2018(पंकज गोबिद)
लुधियाना दो दिन से लुधियाना की सडको पर दिन में अंधेरा पसरा हुआ है सुबह के समय ही शाम का नज़ारा देखा जा रहा है सडको पर यातायात कम दिखाई दे रहा है वही दूसरी ओर शहरवासी भी अपने मुंह व हाथों को कपड़े ढक कर ही बाहर निकल रहे हैं बताया जा रहा है कि जून से आने वाला प्री मानसून   भी 20 जून के बाद आने की उम्मीद है ऐसे मे हवा में नमी और शुष्क मिट्टी धूल भरी आधी का कारण बन रही है बताया जा रहा है यह हवा पश्चिमी क्षेत्रों से पाकिस्तान और राजस्थान से होते हुए आ रहे है बताया जा रहा है की 16-17  जून को हल्की फुलकी बारिश हो सकती है जिससे लोगों को इस धूल भरी आधी से राहत मिलने की उम्मीद है धूल भरी आंधी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है खासकर दो पहिया वाहन चालक धूल भरी आंधी से बहुत परेशान है लोगों का कहना है कि इस धूल भरी आंधी मे उनके लिए दोपहिया वाहन चलाना मुश्किल हो चुका है मिट्टी उनकी आँखों में चुभ रही है और सास लेने में परेशानी आ रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision