Latest News

बुधवार, 27 जून 2018

गरीबो एवं बुजुर्गों की जनकल्याणी योजनाओं में विभाग लगा रहा है पलीता

समाज कल्याण विभाग की हीलाहवाली फिर आयी सामने।।

पब्लिक स्टेटेमेंट न्यूज़ की रिपोर्ट ।।
कानपुर:- योगी सरकार और मोदी सरकार अपने कार्यकाल को 100 प्रतिशत न . देकर जनता के प्रति समर्पित होने के दावा कर रहे है ।क्या ये सब नेताओ के दावे सही है  ? लेकिन जमीनी हकीकत देखे तो ऐसा कुछ भी नही ।कानपुर से ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जहाँ पर शोभा गुप्ता  राम नारयण बाजार की निवासिनी है और उन्होंने अपने पति के मत्युपरांत उत्तर प्रदेश सरकार की योजना पारिवारिक लाभ और गरीब बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन के लिए आवेदन किया था इस विषय में उनका कहना है कि आवेदन के एक से ज्यादा वर्ष बीत चुका है लेकिन सरकार की जनकल्याणी योजना का लाभ इस गरीब बेवा महिला को आज तक नही मिल सका  जिसे देखकर तमाम ऐसी जनकल्याणी योजना के दावे फेल होते हुए साबित होते है ।। अब देखना होगा की तमाम  ऐसे बड़े दावे कब हकीकत में सच साबित हो पाएंगे और तमाम योजनाओं का लाभ कब गरीबो तक पहुँच पाता है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision