पब्लिक स्टेटमेंट
दिग्विजय सिंह के साथ मोहम्मद इस्लाम की रिपोर्ट
कानपुर शहर के डिप्टी पङाव मे स्थित पेट्रोल पंप के पीछे बाबा फ्लोंर्ट क्लास एण्ड प्लाईवुड मे पड़ा इनकम टैक्स का छापा जैसी ही इनकमटैक्स की टीम वहा पहुंची तो सारे कर्मचारियों मे हडकंप मच गया रोज की तरह कार्य करते कर्मचारी बुद्धवार सुबह जैसे ही छापा पडा़ तो मालिक के हाथ पैर फूल गए और मौके पर मौजूद अधिकारी जांच में जुट गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें