Latest News

बुधवार, 13 जून 2018

कानपुर शहर में रुक नहीं रही चेन स्नेचिंग की वारदात


पब्लिक स्टेटमेंट से दिग्विजय सिंह के साथ मोहित पाडेय की रिपोर्ट

कानपुर थाना सीसामऊ क्षेत्र लेनिन पार्क चौराहे के पास महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग पीडित ने बताया कि सिल्वर रगं की स्कूटी सवार दो युवको ने पीछे से झपट्टा मारकर पीडित की चैन लूटकर धक्का मारकर युवक फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस पीडिता को थाने ले आयी और जानकारी कर शिकायत दर्ज कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision